संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पट्टी खाटली ग्राम तिमली में जंगली जानवरों का आतंक!

  पलायन की मार झेलते उत्तराखंड के गांव, अब जंगली जानवरों के आतंक से त्रस्त – पट्टी खाटली, ग्राम तिमली की पुकार उत्तराखंड जैसे सुंदर और शांत हिमालयी राज्य की वास्तविक शक्ति उसके गांव हैं। परंतु आज ये गांव अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं – न केवल पलायन के  बल्कि जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक के कारण भी ग्राम तिमली , जो कि गढ़वाल पट्टी खाटली (ज़िला पौड़ी गढ़वाल) में स्थित है, इन दिनों भारी संकट से जूझ रहा है। एक ओर गांवों से पलायन के कारण खेत-खलिहान पहले ही वीरान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जंगली जानवरों – विशेष रूप से सुअर, बंदर, भालू और तेंदुए – का आतंक अब  वहां रह रहे शेष ग्रामीणों का जीवन यापन कठिन बना रहा है। ग्रामीणों की स्थिति भयावह ग्रामीणों की स्थिति दयनीय हो गई है क्योंकि उनके आय का एकमात्र साधन उनके खेतों में उगाई गई फसलें रातों-रात  जानवरों द्वारा तहस नहस की जा रही हैं। महिलाएं और बुजुर्ग दिन ढलते ही उनके भय के कारण घरों में कैद हो जाते हैं।जबकि उनके मवेशियों पर हमले बढ़ गए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे तक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रशासन से अपील ग्रामीण...